Astrology

Thursday, October 15, 2009

जन्म राशि या प्रचलित नाम राशि में से किस राशि की प्रधानता -

जन्म राशि या प्रचलित नाम राशि में से किस राशि की प्रधानता - काफी लोगों के मन में यह दुविधा रहती है कि मेरा जन्म का नाम तो यह पर मैने दूसरा नाम रख लिया अब मै किस नाम अक्षर की राशि को देखू या किस नाम अक्षर के द्वारा अपना कार्य करू। हमें भविष्य में ध्यान रखना चाहिए कि जो अक्षर जन्म समय पर आया हो उसी पर नाम रखे। हम अगर घर में हवन, पूजा, संकल्प आदि कर रहे है तो उस समय हमारा जन्म अक्षर राशि का उपयोग लिया जाएगा। उसी प्रकार अगर हम नौकरी, व्यवसाय, परीक्षा, गाड़ी, पोपर्टी या अन्य किसी प्रकार का कार्य कर रहे है तो उस दौरान हमारा प्रचलित नाम (जिस नाम से हम कार्य करेगें) राशि को हम प्रधानता देगें।

9 comments:

  1. सही है भाई,अच्छी जानकारी दी आपने, दीपावली की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. आपका बहुत बहुत स्वागत है 1990 तक ज्योतिश पर बहुत काम किया है। अब छोड दिया है मगर ज्योतिश के किसी भी ब्लोग को देख कर आने का लोभ संवरण नहीं कर पाती। बधाई और शुभकामनायें

    ReplyDelete
  3. sanjay ji aap ki jyotish ki jankari kamal ki hai. kya aap bhavisya bhi batate hain kya?

    ReplyDelete
  4. झिलमिलाते दीपो की आभा से प्रकाशित , ये दीपावली आप सभी के घर में धन धान्य सुख समृद्धि और इश्वर के अनंत आर्शीवाद लेकर आये. इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए.."

    ReplyDelete
  5. आपका स्वागत है

    आपको और आपके परिवार को दीपोत्सव की

    हार्दिक बधाइयां

    ReplyDelete
  6. WiSh U VeRY HaPpY DiPaWaLi.......

    ReplyDelete
  7. संजय जी नमस्‍कार

    स्‍वागत है ब्‍लॉगिंग की दुनिया में...

    आज नेट सर्फिंग के दौरान आपका ब्‍लॉग मिला। बड़ी खुशी हुई जानकर कि बीकानेर का एक और ज्‍योतिषी ब्‍लॉगिंग में आया है।

    एक बार फिर स्‍वागत...

    ReplyDelete
  8. Hi,
    The year, month, and day of a person's birth is thought, by many, to be very significant in shaping an individual's destiny and character traits...really birth sign is important factor in life...
    Thanks for sharing...

    ReplyDelete
  9. meri beti ki dob 18.6.2012 time 5.25 pm monday he uski rashi kaya hogi aur nam ka akshar kaya hoga ... thanks pls forword

    ReplyDelete