Astrology

Thursday, October 15, 2009

वास्तु के उपयोग से परीक्षाओं में अपने आपको कैसे तैयार रखे -

अब परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है। वैसे भी सर्दी का मौसम पढ़ने के लिए उचित माना गया है। हमें वर्ष पर्यन्त पढ़ना चाहिए लेकिन पारीक्षाएं जैसे-जैसे नजदीक आती है हम उतना ही सर्तक होने लगते है, और होना भी चाहिए। हम जितना पढ़ेंगें उतनी ही सफलता प्राप्त करेगें लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर हम अपनी सफलता सुनिश्चित अवश्य कर सकते है। जैसे कि हम वास्तु के कुछ नियमों का पालन करके ज्यादा पढ़ने पर भी उचित अंक प्राप्त न होना या पढ़ाई में मन कम लगना आदि समस्याओं का निवारण कर सकते है।जब हम अध्ययन करते है तो हमारा मुंह पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। पढ़ने की टेबल के सामने सरस्वती यंत्र, सरस्वती माता का चित्र या स्वास्तिक का चित्र लगा होना चाहिए। इससे पढ़ने में स्थिरता आएगी।अध्ययन कक्ष ज्यादा बड़ा न हो और न ही उसमें बहुत सारी वस्तुएं होनी चाहिए। इससे मन में अस्थिरता नहीं रहती है।अध्ययन कक्ष में सफेद, पीला या स्काई कलर अच्छा रहता है।अध्ययन करने से पहले एक बार ‘‘ऊॅ की ध्वनी अवश्य बाले इससे मन में शुद्धता रहेगी।

No comments:

Post a Comment