Astrology

Thursday, October 15, 2009

दीपावली - कैसे करें लक्ष्मी का स्वागत

दीपावली माता लक्ष्मीजी की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। हमें भी मॉ लक्ष्मी का तन-मन से स्वागत करकें आर्शिवाद प्राप्त करना है ताकि हम जीवन को सुखमय बना सके। मॉ लक्ष्मी के पूजन हेतु सर्वप्रथम पूजा स्थल पर गंगाजल छिड़के। उस स्थान पर पूरे परिवार सहित स्नान करके, साफ-सुथरे कपड़े पहन कर मॉ लक्ष्मी जी, मॉ सरस्वती जी एवं गणेशजी की प्रतिमा स्थापित करें। आवश्यक पूजन सामग्री पास में रखें। पूजन के दौरान सर्वप्रथम गणेश जी का पूजन करें उसके बाद सरस्वती जी का तथा लक्ष्मीजी का पूजन करें। लक्ष्मी जी के पूजन के दौरान बेलपत्र व कमल का फूल चढावें। इस पूजा के दौरान सोने के आभूषण या सिक्के का अधिक महत्व है। इन सिक्कों को आप पूजा के दौरान वहां रखें। दीपावली पूजन के दौरान भगवान कुबेर का पूजन अवश्य करें। इससे पूरे वर्ष अन्न-धन भरा रहेगा। सुख शांति से विधि विधान द्वारा पूजा आरम्भ करें -पूजा करने का तरीका - सर्वप्रथम भूमि को गंगाजल छिड़क कर पवित्र करें। तत्‌पश्चात अपने शरीर पर जल छिंटे छिड़क कर स्वयं को शुद्व करें। चांदी की थाली या अन्य थाली में कुमकुम से स्वातिक बनावें। उस पर सुपारी एवं मोली से बने गणेश जी विराजमान करें। गणेश जी पूजा करें। इन सब में मंत्रोच्चारण करने से पूजा सफल मानी जाती है। सर्वप्रथम गणेशजी के पानी से अभिषेक (जल छिड़के) करें। फिर कुमकुम एवं चावल चढ़ावें, फूल, पुष्पमाला अर्पित करें, पान, लौंग, इलायची, प्रसाद चढ़ावे, इत्र, धूप, बती करें, दक्षिणा(रूपये) चढावें। और हाथ जोड़कर गणेशजी से आर्शीवाद प्राप्त करें। सरस्वती पूजा हेतु मॉ सरस्वती जी का ऊपर वर्णित अनुसार पूजन करें। इस दिन नया पेन (कलम), कागज का पूजन करें। व्यापारी बहीखाता आदि का पूजन करें। मॉ लक्ष्मी जी का पूजन भी ऊपर वर्णित अनुसार करें। इस दिन प्रसाद में फूलिया, काचर, बेर, मेल-मालिया (शक्कर के बने होते), मतीरा आदि अवश्य चढ़ाया जाता है। एक बड़े दीपक में अखण्ड जोत रातभर जलाई जाती है। भगवान कुबेर जी हेतु उनका यंत्र बनाकर ऊपर वर्णित अनुसार पूजन करें। घर के सभी छोटे सदस्य अपनो से बड़े लोगों के पैर छूकर आर्शीवाद प्राप्त करें।

2 comments:

  1. बहुत आभार आपका इस ज्ञान के लिए.

    सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  2. Hi,
    Diwali is both a festival of traditional poojas and calibrations...Lakshmi is the goddess of wealth, luxury, beauty, power, generosity and auspiciousness.
    "Om Sri Maha Lakshmyai Namah"
    Thanks..

    ReplyDelete